बहराइच: नवाबगंज थाने की पुलिस ने चार दिन पहले दस साल के बच्चे के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म मामले में फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया है। आपको बता दें कि नवाबगंज थाने के एक गांव में बीते 29 नवम्बर को एक 10 वर्षीय बालक को गांव का ही एक युवक गांव के बाहर लगे केले के बाग में केला खिलाने के बहाने ले जाकर उसके साथ अप्राकृतिक दुराचार किया था। युवक ने बालक को धमकाया था कि किसी को बताने पर वह जान से मार देगा। बालक ने घर आकर पूरी वारदात अपने घर वालों को बताई। एसएचओ राम समुझ प्रभाकर ने बताया कि पीड़ित बालक की माता की तहरीर पर पुलिस ने सलमान नाम के युवक के विरुद्ध अप्राकृतिक दुराचार की संगीन धाराओं में केस दर्ज कराया था। आरोपी युवक को नानपारा रोड नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े: संभल: जिला अस्पताल में मरीज के दर्द से कराहने पर चिकित्सक ने मरीज को पीटा