Tuesday, April 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी की संपत्ति हुई कुर्क

बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी की संपत्ति हुई कुर्क

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार माफिया के खिलाफ एक्शन कर रही है। बाहुबली मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों पर लगातार एक्शन जारी है। इसी के तहत मुख्तार अंसारी के भाई गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी पर प्रशासन बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी के आदेश पर बसपा सांसद की 12 करोड़ 50 लाख की अचल संपत्ति को कुर्क किया गया है।

12 करोड़ 50 लाख की संपत्ति कुर्क
आपको बता दें कि गाजीपुर जिलाधिकारी के आदेश पर शुक्रवार को जिला प्रशासन पुलिस फोर्स के साथ माचा गांव पहुंची। जिसके बाद मुनादी करते हुए अफजाल की पत्नी और बेटियों के नाम से दर्ज 1.370 हेक्टेयर जमीन पर बने फॉर्म हाउस को कुर्क किया गया। इस संपत्ति की कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये आंकी गई है। बता दें कि ये जमीन अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी के नाम से रजिस्टर हुई थी, जिसे 22 मार्च 2017 में फरहत अंसारी ने अपनी तीनों बेटियों नुसरत अंसारी, मारिया अंसारी और नूरिया अंसारी के नाम से दान कर दिया था। फिलहाल, इस जमीन पर एक फार्म हाउस बना हुआ है। इसमें चार-दीवारी, दो मंजिला मकान और टीन शेड है।

यह भी पढ़े: https://‘130 करोड़ भारतीयों की ओर से’ केजरीवाल ने PM को लिखा पत्र: नोट पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो लगाएं

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular