BDO रामनगर अमित त्रिपाठी ने दिया इस्तीफा

लखनऊ: खंड विकास अधिकारी (BDO) रामनगर अमित त्रिपाठी ने दो अगस्त को अपने पद से इस्तिफा दे दिया। इसका संज्ञान बुधवार को अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने लिया। उन्होंने मामले की जांच ग्राम्य विकास आयुक्त को सौंपी है।

अपर मुख्य सचिव ने ग्राम्य विकास आयुक्त को जांच के लिए दिए गए निर्देश में कहा है कि खंड विकास अधिकारी (BDO) रामनगर अमित त्रिपाठी ने अपने पत्र में मुख्य विकास अधिकारी व जिलाधिकारी द्वारा मानसिक रूप से अत्यधिक प्रताड़ित करने व अपमानित करने से परेशान एवं मजबूर होकर त्याग पत्र दे दिया है। पत्र में अंकित तथ्यों की जांच कराकर स्पष्ट संस्तुति सहित आख्या शासन को तत्काल उपलब्ध कराएं।

यह भी पढ़े: घोटाला: बिजली बिल जमा करने के बजाय कर दिया गबन, अधिशासी अभियंता समेत 4 सस्पेंड