गोरखपुर: जिले में कूनाराघाट तिराहे पर स्थित पंडाल से मूर्ति ले जाने से पहले बृहस्पतिवार की रात में अचानक आग (Fire) लग गई। आग से प्रतिमा के वस्त्र जल गए। मौजूद पुलिस वालों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के मुताबिक, मूर्ति को रथ पर रखा गया था, फूल माला से सजाया जा रहा था। तभी मूर्ति के ऊपर तार में सट गया, जिससे चिंगारी निकलने से मूर्ति के वस्त्र में आग (Fire) लग गई। संयोग अच्छा रहा कि कोई जख्मी नहीं हुआ। अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि गौतम गुरंग तिराहा डीह बाबा के स्थान से मूर्ति विसर्जन के लिए ले जाने वाले थे। इसी दौरान आग लग गया।
यह भी पढ़े: ददरी बांध के पास बस पलटने से कई यात्रियों की मौत, मची चीख-पुकार