लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार अधिकारियों पर एक्शन लिया जा रहा है। पिछले कुछ दिन में कई अधिकारियों पर भ्रष्टाचार की शिकायतों को लेकर गाज गिर चुकी है। इसी बीच अब एक और अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। योगी सरकार की तरफ से ओरैया के डीएम (DM) सुनील वर्मा को सस्पेंड किया गया है। उनके खिलाफ काम में लापरवाही और करप्शन की शिकायत मिलने के बाद ये कार्रवाई की गई है। बताया गया है कि सस्पेंड करने के अलावा डीएम सुनील वर्मा के खिलाफ विजिलेंस जांच के भी आदेश जारी किए गए हैं। औरेया डीएम (DM) के खिलाफ पिछले काफी समय से शिकायतें मिल रही थीं, साथ ही उन पर भ्रष्टाचार के भी कई आरोप लगाए गए हैं।
