Sunday, March 16, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसुल्‍तानपुर में बड़ा सड़क हादसा, दो कार की आमने-सामने टक्‍कर में 3...

सुल्‍तानपुर में बड़ा सड़क हादसा, दो कार की आमने-सामने टक्‍कर में 3 लोगों की मौत

सुल्‍तानपुर: यूपी के सुल्‍तानपुर में रविवार शाम को बड़ा हादसा हो गया। यहां दो कार की आमने-सामने टक्‍कर हो गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से ज्‍यादा लोग घायल हो गए। सूचना पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्‍पताल पहुंचा। वहीं, गंभीर रूप से घायल लोगों को अंबेडकर नगर भेज दिया गया। दरअसल, यह सड़क दुर्घटना अखण्ड नगर थाना क्षेत्र में पारा बासु गांव के पास की है। जहां रविवार देर शाम एक स्कोर्पियो और एक हेक्सा कार में आमने सामने टक्कर हो गई। वहीं, हादसे में एक बाइक भी चपेट में आ गई। इस भीषण हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

आनन-फानन घायलों को पड़ोसी जनपद अम्बेडकर नगर इलाज के लिए भिजवा दिया गया। साथ ही मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया।

यह भी पढ़े: https://ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का ऐलान , देश में नहीं लागू होने देंगे समान नागरिक संहिता

RELATED ARTICLES
- Download App -spot_img

Most Popular