लखनऊ पुलिस के हाथ लगी बड़ा सफलता, कुख्यात शूटर रईस खान गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में रविवार की सुबह पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। लखनऊ के कैंट थाना (Cant Thana) क्षेत्र में रविवार की सुबह पुलिस और शूटरों के बीच मुठभेड़ हुई। ये मुठभेड़ बिहार (Bihar) के कुख्यात शूटर रईस खान गैंग (Rais Khan) के सदस्यों के साथ हुई। ये मुठभेड़ लोको तिराहे के पास हुई है। लखनऊ में रविवार को दिन की शुरूआत मुठभेड़ के साथ हुई। यहां कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुबह मुठभेड़ में एक शूटर घायल हो गया। ये मुठभेड़ कुख्यात शूटर रईस खान गैंग के सदस्यों के साथ हुई। इस गैंग के शूटर राजधानी में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

आशियाना पुलिस और लखनऊ कैंट पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम के साथ सुबह ये मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि डीसीपी प्राची सिंह ने लगातार अपराधियों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। जिसके कारण डीसीपी प्राची सिंह का अपराधियों में खौफ बढ़ता जा रहा है। सुबह मुठभेड़ के दौरान काशिफ, मुन्ना और मोहम्मद फैसल नाम के बदमाश घायल हुए हैं। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़े: आज का पंचांग व दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ