सडक हादसे में बाइक सवार की मौत, दो घायल

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश में पीलीभीत जिले के बीसलपुर क्षेत्र में सड़क हादसे (Road Accident) में आने से बाइक सवार युवक की मौत हाे गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गाजीपुर मुगल गांव निवासी नरेश पाल सिंह (22) अपने साले की बेटी सृष्टि और प्रांजली को बरेली के भुता थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अनोनिया गांव में छोड़ने के लिए सोमवार को घर से निकले थे। बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के जसौली दिवाली गांव के पास कोयले से भरे तेज रफ्तार डंपर ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।

इस हादसे में नरेश पाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मोटरसाइकिल पर बैठी दो किशोरियों घायल हो गई। बीसलपुर एसडीएम संदीप यादव ने अपनी गाड़ी से घायलों को बीसलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

यह भी पढ़ें: मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रदेश के वन क्षेत्रों (वन पंचायत आदि) में जड़ी-बूटी उत्पादन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुयी