अखिलेश यादव के खिलाफ बीजेपी ने EC को दी आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (EC) में तीसरे चरण की वोटिंग और चौथे चरण के प्रचार के दौरान अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हो सकता है। अखिलेश यादव पर चुनावी अचार संहिता उल्लंघन को लेकर एक शिकायत चुनाव आयोग को दी गई है। भारतीय जनता पार्टी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव आयोग (EC) में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बीजेपी का आरोप है कि मतदान के बाद 100 मीटर के दायरे में रहकर मीडिया से बातकर अखिलेश यादव ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, पत्नी डिंपल यादव के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे। समाजवादी पार्टी प्रमुख और करहल से पार्टी के उम्मीदवार अखिलेश यादव ने जसवंतनगर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला।

 

यह भी पढ़े: देहरादून: पटेलनगर पुलिस ने आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार