लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी (BJP) तैयारियों में सबसे आगे दिख रही है। रविवार को लखनऊ में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों की बैठक में इस पर बड़ा फैसला हुआ। बीजेपी (BJP) ने नगर निगम महापौर, नगरपालिका अध्यक्ष, पार्षदों औऱ नगर पंचायत अध्यक्ष आदि के उम्मीदवारों के चयन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी बनाने कै फैसला किया है। इसी स्क्रीनिंग कमेटी के पास सभी दावेदारों के रेज्यूमे यानी बायोडाटा जाएगा। नगर निकाय चुनाव को लेकर यूपी बीजेपी 13 सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी बनाएगी।
इस समिति में महापौर, नगरपालिका और नगर पंचायत के अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशी का चयन किया जाएगा। इस समिति में बीजेपी जिलाध्यक्ष, पार्टी के जिला प्रभारी, बीजेपी सांसद और विधायक, चुनाव संयोजक, नगरपालिका के मौजूदा अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष समेत अन्य नेता पदाधिकारी शामिल होंगे। इस समिति के पास टिकट चाहने वालों के बायोडाटा आएंगे। दावेदार की ताकत, कमजोरी, पहले के चुनाव में प्रदर्शन, जातिगत आंकड़ों और अन्य मानकों को परखा जाएगा। जीतने की संभावना को देखते हुए बीजेपी में ही टिकटों की सबसे ज्यादा मारामारी होने के आसार हैं। यह भी तय किया गया है कि निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर सप्ताह में एक दिन जिला और क्षेत्रीय स्तर की प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी।