लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कास ली है। इसी क्रम में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने 1600 जिला पंचायत वार्ड प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। इस सूची में यूपी के सभी जिलों के प्रत्याशियों का नाम है सभी जिलों के लिए अलग- अलग सूची जारी हुई है। आपको बता दें उत्तरप्रदेश में कुल 3051 जिला पंचायत सदस्य पद हैं, जिनके लिए चार चरणों में चुनाव होने तय हुए हैं।
पहले चरण में जिला पंचायत के 780 पदों के लिए तो दूसरे चरण के लिए 788 पदों के लिए अलग-अलग राजनीतिक दलों के लोग चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे। जिसके बाद आज देर शाम तक बाकी जिलों के प्रत्याशियों की सूची भी भाजपा BJP जारी कर सकती है। पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए 3 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं दूसरे चरण के लिए 7 अप्रैल से शुरू होगा।
यह भी पढ़े: https://ACIO सहायक केंद्रीय इंटेलीजेंस ऑफिसर टियर 1 परीक्षा के नतीजे घोषित