लखनऊ: बीजेपी पूर्वांचल में काफी आगे चल रही है। वोटों की गिनती चल रही है। इस बीच, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा- इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का, मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद! ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें! यूपी में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। रुझानों में पहले 26 मिनट के भीतर ही बीजेपी ने 150 का आंकड़ा पार कर लिया। वहीं सपा 73 पर थी। लेकिन इसके बाद सपा ने रफ्तार पकड़ ली
इम्तिहान बाकी है अभी हौसलों का
वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ कामतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद!
‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही लौटें!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 10, 2022
देखे बैलेट पर कौन चल रहा है आगे:
पश्चिमी यूपी में भी बीजेपी बढ़त बना रही है। बागपत से बीजेपी के योगेश धामा और बड़ौत सीट से कृष्णपाल मलिक आगे चल रहे हैं। कुंडा विधानसभा सीट से राजा भैया आगे चल रहे हैं। इसके आलावा नोएडा सीट से पंकज सिंह भी आगे चल रहे हैं। यूपी की फाजिलनगर सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य पीछे चल रहे हैं। मथुरा से श्रीकांत शर्मा आगे चल रहे हैं। मैनपुरी की करहल सीट से अखिलेश यादव आगे चल रहे हैं, जबकि शिवपाल यादव जसवंत नगर सीट से पीछे चल रहे हैं। रायबरेली विधानसभा सीट से से BJP प्रत्याशी अदिति सिंह आगे चल रही हैं। लखनऊ कैंट सीट से ब्रजेश पाठक आगे। रामपुर से सपा नेता आज़म खान आगे चल रहे हैं। स्वार सीट से उनके बेटे अब्दुला भी आगे हैं। हाथरस सदर सीट से BJP प्रत्याशी अंजुला माहोर और सिकन्दराराऊ सीट से वीरेंद्र सिंह राणा की जीत मानकर अभी से BJP कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई।
