लखनऊ: पुलिस आयुक्त एस० बी० शिरडकर द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण व वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी अभिजित आर0 शंकर के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त बीकेटी अभिनव के निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक बीकेटी राणा राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना बी0के0टी0 जनपद लखनऊ के मु०अ०सं० 40/2024 धारा 379/420/41/411 भादवि से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण बताते हुए पुलिस ने कहा कि दिनांक 18.02.2024 को वादी मुकेश यादव पुत्र राजेश यादव बरूशी का तालाब जनपद लखनऊ निवासी बहटूटपुर थाना रामपुर कला जनपद सीतापुर मय हमराह आलोक सिंह पुत्र गुड्डू सिंह निवासी भौली थाना बीकेटी जनपद लखनऊ,
त्रिभुवन यादव पुत्र करन यादव निवासी भौली थाना बीकेटी जनपद लखनऊ, बृजेश यादव पुत्र वंशीलाल निवासी रूदही थाना बीकेटी जनपद लखनऊ, संदीप सिंह पुत्र बासुदेव सिंह निवासी भौली बीकेटी लखनऊ के मय गिरफ्तार शुदा एक नफर अभियुक्त रितेश शर्मा पुत्र जमुनाप्रसाद निवासी छोटी देवरई थाना बीकेटी जनपद लखनऊ उम्र 21 वर्ष के उपस्थित थाना आकर मय चोरी की मोटर साईकिल मो० सा० होण्डा साइन बिना नं० प्लेट चेचिस नम्बर ME4JC36JEE7925554, इंजन नम्बर JC36E734572 व 380/- रूपये बरामदगी मय एक किता तहरीर बावत अभियुक्त रितेश शर्मा उपरोक्त व उसके अन्य साथी नाम पता अज्ञात के द्वारा वादी के साथ धोखा धड़ी कर उसकी मोटर साईकिल नं0 UP34AZ3015 हीरो एच०एफ० डीलक्स को चोरी कर लेना व वादी से 500/- रूपये पेटीएम करा लेने के सम्बन्ध में दाखिल हुआ था।
जिसके आधार पर मु0अ0सं0- 40/2024 धारा- 379/420/41/411 भादवि थाना बीकेटी पर पंजीकृत होकर नियमानुसार का० प्रशांत कुमार द्वारा समय 02.04 बजे कब्जा पुलिस में लेकर नियमानुसार कार्यवाही कर फर्द तैयार की गयी। अभियुक्त के कब्जे से मड़ियांव थाना क्षेत्र से मोटर साईकिल होण्डा साइन उपरोक्त चोरी की बरामद हुई है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़े: संजीव तोमर को मिला बेस्ट जनरल मैनेजर अवॉर्ड