Friday, November 22, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशजनसंख्या नियंत्रण को लेकर BSP प्रमुख मायावती का बड़ा बयान

जनसंख्या नियंत्रण को लेकर BSP प्रमुख मायावती का बड़ा बयान

लखनऊ: विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के बयान पर विपक्ष लगातार हमलावर होते जा रहा है। पहले उनके बयान पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने विरोध जताया था। अब बसपा (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने ट्वीट कर विरोध जताया है. इस ट्वीट में बसपा प्रमुख ने महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी का भी मुद्दा उठाया है।

 


बसपा (BSP) प्रमुख ने ट्वीट कर लिखा, “ऐसे समय में जब आसमान छूती महंगाई, अति गरीबी और बढ़ती बेरोजगारी आदि के अभिशाप से परिवारों का जीवन दुखी, त्रस्त और तनावपूर्ण है। वे स्वंय ही अपनी सभी जरूरतों को सीमित कर रहे हैं। तब जनसंख्या नियंत्रण जैसे दीर्घकालीन विषय पर लोगों को उलझाना बीजेपी की कौन सी समझदारी है?” मायावती ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है, “जनसंख्या नियंत्रण दीर्घकालीन नीतिगत मुद्दा है. जिसके प्रति कानून से कहीं ज्यादा जागरुकता की जरूरत है।

यह भी पढ़े: SC ने राज्यों में विध्वंस पर अंतरिम निर्देश पारित करने से किया इनकार

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular