Thursday, November 21, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशआगरा में बस हाईजैक: पुलिस के अनुसार फाइनेंस कंपनी वाले ले गए...

आगरा में बस हाईजैक: पुलिस के अनुसार फाइनेंस कंपनी वाले ले गए बस

आगरा के मलपुरा थाना इलाके में 34 सवारियों से भरी प्राइवेट बस को हाईजैक कर लिया गया है। ड्राइवर और कंडक्टर की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

लखनऊ: आगरा के मलपुरा थाना इलाके में 34 सवारियों से भरी प्राइवेट बस को बुधवार को फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारियों ने हाईजैक कर लिया। बस हाईजैक की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार गुरुग्राम से मध्य प्रदेश जा रही एक प्राइवेट बस को हाईजैक किया गया है। ड्राइवर और कंडक्टर को उतारकर कुछ लोग बस को अज्ञात जगह ले गए हैं। घटना बुधवार सुबह की है। मौके पर तमाम अधिकारी मौजूद हैं। हालांकि बस की कोई सूचना नहीं मिल पाई है।

ड्राइवर और पुलिस बता रहे श्रीराम फाइनेंस का नाम

34 यात्रियों से भरी प्राइवेट बस को अगवा करने के मामले में बस के ड्राइवर और पुलिस श्रीराम फाइनेंस कंपनी का नाम ले रहे हैं। दोनों का कहना है कि इसी फाइनेंस कंपनी के लोग जायलो एसयूवी से आए और बस ले गए। जानकारी के अनुसार, बस को हाईजैक करने वालों ने ड्राइवर और कंडक्‍टर को ढाबे पर खान खिलाया और 300 रुपये भी दिए। हालांकि, बस के लोकेशन के बारे में किसी को जानकारी नहीं है।

https://newstrendz.co.in/national-international/modi-government-tax-reform-in-india/

बस हाईजैक की खबर सामने आने के बाद पुलिस ने बताया कि बस मालिक ने किश्त नहीं चुकाई थी, जिसके कारण फाइनेंस कंपनी के लोग ड्राइवर और कंडक्टर को उतारकर सवारियों से भरी बस को लेकर चले गए। पुलिस के अनुसार ड्राइवर और कंडक्टर ने बताया है कि चार लोग थे जो खुद को फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बता रहे थे। हालांकि, पुलिस पुख्ता तौर पर ये नहीं बता पाई है कि जो लोग बस को ले गए वे बदमाश हैं या फिर फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी।

बस हाईजैक पर उठ रहे कई सवाल

अगवा हुई बस को लेकर फिलहाल आगरा पुलिस के पास कोई सूचना नहीं है। वह ड्राइवर और कंडक्टर के बयान पर ही कार्रवाई कर रही है। इस मामले में मध्य प्रदेश पुलिस से भी संपर्क किया गया है। हालांकि, सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर हाईजैक करने वाले फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ही हैं तो यह अधिकार उन्हें किसने दिया कि यात्रियों से भरी बस को इस तरह से अपने साथ लेकर जाया जाए।

यह भी पढ़े: जाने अपना आज का दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ

 

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular