गाजियाबाद में कार चालक की बेरहमी, ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कार के बोनट पर कई किलोमीटर तक घसीटा

गाजियाबाद: इंदिरापुरम इलाके में शिप्रा कट के पास ट्रैफिक पुलिसकर्मी को कार के बोनट पर रोक लो मीटर तक लिटाकर कार दौड़ाने का मामला सामने आया है। शुक्रवार को थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के शिप्रा कट के पास जब ट्रैफिक पुलिस कर्मी वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तब दिल्ली की तरफ से सफेद रंग की एक टाटा अल्टोस कार आती हुई दिखाई दी। चैकींग कर रहे ट्रैफिक पुलिस अंकित द्वारा जब कार चला रहे चालक को बिना सीट बेल्ट के देखा तो उसने कार को रुकने का इशारा किया पर कार चालक ने कार रोकने की बजाय गाड़ी को दौड़ा दिया।

ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी अंकित यादव कार को रोकने के लिए इशारा कर ही रहा था तभी कार सवार युवकों ने तेजी के साथ का दौड़ा दी, जिसमें अंकित नाम के ट्रैफिक पुलिसकर्मी टक्कर मारते हुए कार को वहां से भगाने की कोशिश की। हादसे में अंकित कार के बोनट पर लटक गया अंकित नाम के ट्रैफिक कर्मी द्वारा कार को रोकने को बार-बार कहा गया।लेकिन कार सवार युवकों ने कार को लगभग 2 किलोमीटर तक दौड़ाए रखा। इसी दौरान उनकी कार की टक्कर एक एवेंजर बाइक से भी हो गई। इससे बाइक सवार युवक मौके पर गिर गए और जख्मी हो गए। लेकिन कार सवार युवकों ने कार को तभी भी नहीं रोका और बाइक को घसीटते हुए ले जाने लगे पर बाइक अटकने से और भीड़ जमा होने से कार रुक गई।

 

यह भी पढ़े: जातीय जनगणना का मुद्दा लेकर हर जनपद का दौरा करेंगे अखिलेश यादव