मारपीट के आरोपी PRD जवानों पर मुकदमा

देवरिया: उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में एक दिव्यांग युवक के साथ मारपीट करने के आरोप में रविवार को प्रांतीय रक्षक दल (PRD) के दो जवानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Case Filed) किया गया है।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आज यहां बताया कि क्षेत्र के अहलादपुर मड़करी गांव निवासी दिव्यांग सचिन सिंह शनिवार देर रात रूद्रपुर से अपने गांव जा रहा था कि रूद्रपुर कस्बे में ड्यूटी दे रहे पीआरडी के दो जवान राजेन्द्र मणि और अभिषेक सिंह ने उसके साथ मारपीट की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया।

उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़ित दिव्यांग सचिन सिंह की तहरीर पर दोनों पीआरडी के आरोपित जवानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों जवानों काे पुलिस ड्यूटी से हटा दिया गया है।

यह भी पढ़े: 14 IPS अफसरों का ट्रांसफर, बरेली के SSP हटाए गए