कौशांबी: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) में सिराथू विधानसभा (Sirathu) क्षेत्र के उदहिन खुर्द बाजार में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के बेटे योगेश मौर्य (Yogesh Maurya) और कुछ ग्रामीणों के बीच नोकझोक के साथ मारपीट की घटना हुई थी । इस मामले पर पिछले हफ्ते ही योगेश मौर्य ने मारपीट और अन्य मामलों में एसपी हेमराज मीणा को तहरीर दी थी और अब एसपी के आदेश पर दो महीने बाद इस मामले में 23 नामजद एवं 25 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है । वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है ।
यह भी पढ़े: अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री ने ली मुख्यमंत्री कार्यालय से सम्बद्ध अधिकारियों की बैठक