Wednesday, April 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकुत्ते को मारने वाले पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कुत्ते को मारने वाले पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आगरा: कुत्ते को पीट-पीटकर मारने और उसकी मौत के मामले में पुलिस ने मंंगलवार को मुकदमा दर्ज (Case Filed) कर लिया है। यह कार्रवाई एक्टिविस्ट विनीता अरोड़ा की पहल पर हुई है।

थाना हरीपर्वत क्षेत्र के नगला हरमुख में रहने वाला रिक्शा चालक गब्बर परिवार के साथ रहता है। उसकी गली में एक कुत्ता जो कई सालों से रह रहा था। उनका परिवार ही उसे कुत्ते की देखरेख और भोजन कराते थे। रविवार को गली के ही पांच युवक जबरन कुत्ते को बोरे में भरकर अपने साथ कही ले गए।

इसके बाद परिवार ने उसकी खोजबीन की तो कुत्ते की लाश मोहल्ले के ही एक कूड़ेदान में पड़ी मिली। रिक्शा चालक ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इसके बाद वह एक्टिविस्ट विनीता अरोड़ा से मिला और उन्हें घटना से अवगत कराया। उनकी पहल और रिक्शा चालक की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कुत्ते के शव को पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट में कुत्ते के सिर और जबड़े की हड्डियां टूटी पाई गई है।

पुलिस ने इस मामले में तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत नगला हरमुख निवासी अमित, गौतम, अजय, हीरेंद्र और अशोक के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Case Filed) कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना का पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है।

यह भी पढ़े: नपुंसक कहने पर पति ने दिया तीन तलाक, पान में खिलाया जहर

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular