Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदुष्कर्म प्रयास के मामले में नायब तहसीलदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

दुष्कर्म प्रयास के मामले में नायब तहसीलदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सदर तहसील क्षेत्र में तैनात एक महिला नायब तहसीलदार ने नायब तहसीलदार के विरुद्ध दुष्कर्म करने के प्रयास के मामले में कोतवाली थाने मुकदमा दर्ज (Case Filed) कराया है।

पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि सदर तहसील में तैनात एक महिला नायब तहसीलदार ने तहरीर देकर कहा है कि सदर तहसील में तैनात नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला द्वारा मेरे घर में घुसकर जबरदस्ती मेरे साथ दुष्कर्म (Rape) करने का प्रयास किया है तथा अश्लील हरकतें की गयीं। इस अभद्रता का विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गयी है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 323,452, 504,354,307,376,511 के तहत मुकदमा दर्ज (Case Filed) कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है शीघ्र आगे की कार्रवाई की जाएगी उक्त के संबंध में उच्च अधिकारियों को भी जानकारी प्रदान कर दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular