महराजगंज: जिले में बरगदवा क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुये दो तस्करों को गिरफ्तार (Arrested) किया और उनके कब्जे से नौ करोड़ रूपये कीमत की 16 किलो चरस (Charas) बरामद की। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने रविवार को यहां पत्रकारों को बताया कि पुलिस चेकिंग के दौरान फरेन्दा रोड, सिसवा अमहवा मोड़ के पास से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को 16 किलोग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद चरस की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब नौ करोड़ 60 लाख रूपये आंकी गयी है।
पकडे गये तस्करों की पहचान जीवन निवासी भगतपुरवा थाना बरगदवा और दिपेन्द्र बहादुर वरायली निवासी दुर्गाऊ जिला रामेछाप नेपाल के तौर पर की गयी है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे नेपाल से चरस सस्ते दामो में खरीद कर दिल्ली ले जाकर महगें दाम में बेचते हैं। आज हमेशा की तरह चरस लेकर दिल्ली जाने के लिए गोरखपुर जा रहे थे कि रास्ते मे पकड़े गये। आरोपी जीवन के खिलाफ निचलौल व बरगदवा थाना में चार मुकदमा दर्ज है।
यह भी पढ़े: बिजली कटौती से बेहाल जनता की सरकार को परवाह नहीं: अखिलेश यादव