सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिला देवबंद कोतवाली में शुक्रवार की सुबह खेत में पानी चलाने को लेकर हुए विवाद में जमकर लाठी डंडे चले। इस संघर्ष (Clash) में एक पक्ष से वृद्ध की मौत (Deaath) हो गयी।
पुलिस ने बताया कि चंदेना कोली गांव निवासी मनोज और प्रदीप के बीच खेत में पानी चलाने को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि लाठी डंडे चल गये और इस संघर्ष में मनोज और उसके पिता ऋषिपाल बुरी तरह से घायल हो गये। ऋषिपाल की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
मृतक के पुत्र मनोज ने कुणाल और अनिल समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाली प्रभारी देवबंद एचएन सिंह ने बताया कि सभी आरोपी फरार है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़े:उत्तर प्रदेश में पांच निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना को दी हरी झंडी