Sunday, December 15, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशपवित्रता,सुचिता और पारदर्शिता भाजपा सरकार की पहचान: ए.के.शर्मा

पवित्रता,सुचिता और पारदर्शिता भाजपा सरकार की पहचान: ए.के.शर्मा

वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे प्रभावी मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम के तहत आज रोहनिया मोड़ैला स्थित त्रिभुवन वाटिका में प्रभावि मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रहे, उत्तर प्रदेश सरकार के शहरी विकास व ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा (AK Sharma) ने अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा की सरकार ग़रीबों, शोषितो और वंचितो की सरकार है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार किसी जाति-मज़हब सम्प्रदाय के आधार पर भेदभाव नही करती। सरकार के सभी योजनाओ का लाभ प्रत्येक वर्ग के प्रत्येक व्यक्ति को एकसमान रूप से मिलता है।

ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने कहा (AK Sharma) कि हम देश की आन-बान शान को बढ़ाने और देश के विकास के लिए अथक परिश्रम कर रहे हैं। मोदी जी और योगी जी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में देश सहित उत्तर प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर होकर नई ऊचाईयों को छू रहा है। आज G-20 का सम्मेलन भारत में होने जा रहा है जो हमारे लिए गर्व का विषय है। विदेशी धरती से आए हुए प्रतिनिधिमंडल ने जब उत्तर प्रदेश को देखा तो उन्हें बदलाव देखकर आश्चर्य की अनुभूति हुई और उन्होंने इस बदलाव की भूरी-भूरी प्रशंसा की। आज देश और प्रदेश में हो रहे व्यापक बदलाव को देखकर सभी अचंभित हो जाते हैं।

कहा कि हम भाग्यशाली लोग हैं जो ऐसे महान नेतृत्व के साथ काम करने का हमें अवसर मिला है। कहा कि बनारस मोदीजी के हृदय में बसता है और मोदीजी बनारस से बहुत लगाव रखते हैं।

कहा (AK Sharma) कि जल्द निकाय चुनाव होने वाले हैं और हमारे विरोधी दल के लोग आपसे वोट मांगने के लिए आएंगे उस वक्त आप उनसे सिर्फ एक सवाल करियेगा कि हम आपको किस आधार पर वोट दें क्यूंकि पूर्व में आपकी ही सरकारें थी फिर पूर्वांचल आखिर क्यों पिछड़ेपन का शिकार रहा। सपा-बसपा-कांग्रेस के शासन काल में पूर्वांचल के साथ भेदभाव क्यों किया जाता रहा। आज भाजपा विकास के पथ पर अग्रसर है इसलिए हम आखिर किस आधार पर आपको वोट दें। कहा कि मोदीजी और योगीजी की सरकार भेदभाव रहित समाज की स्थापना के लिए प्रतिबद्ध है और पवित्रता सकारात्मकता के साथ एकसमान रूप से सभी के साथ न्याय कर रही है।

सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास यही हमारा नारा है और इसी नारे को अपना मूल मंत्र मानकर,हम कार्य कर रहे हैं। कहा कि आज बाबा विश्वनाथ की काशी का कायाकल्प हो रहा है जो अनवरत रूप से आगे भी चलता रहेगा और इस क्रम में जल्द ही पूर्व काशी नरेश और राजनारायण जी के सम्मान में स्मारक स्थल का निर्माण किया जाएगा।

यह भी पढ़े: प्रदेश में बढ़ा कोरोना का खतरा, 188 नए संक्रमित मिले

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular