गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ होलिका दहन के लिए आज गोरखपुर पहुंचे। वह होलिका दहन के मौके पर आयोजित एक समारोह में शामिल हुए इस दौरान यूपी के कार्यवाहक सीएम योगी (Yogi Adityanath In Gorakhpur) आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य के लोग होली का जश्न तो 10 मार्च से ही शुरू कर चुके हैं। कार्यवाहक सीएम योगी ने कहा कि लोगों ने 10 मार्च से ही होली खेलना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही पार्टी की जीत के लिए उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया। होलिका दहन (Holika Dahan) के सीएम सीएम योगी आज गोरखपुर में मौजूद हैं।
कार्यवाहक सीएम (CM) योगी ने कहा कि कानून-व्यवस्था की सरकार चुनने के लिए वह सभी को धन्यवाद देना चाहते हैं। कार्यवाहक सीएम ने कहा कि इस चुनाव ने यह दिखा दिया कि सच्चाई की हमेशा जीत होती है। बता दें कि 10 मार्च को विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के परिणाम घोषित होने के बाद बीजेपी की शानदार जीत निश्चित हो गई थी। जीत से उत्साहित पार्टी के लोगों ने सीएम योगी समेत एक दूसरे को रंग लगाकर जीत की बधाई दी थी। इस दौरान सीएम योगी समेत बड़े नेता रंगों में सराबोर नजर आए थे।