लखनऊ: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में भड़के युवाओं के गुस्से के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ ने अग्निपथ को सुनहरे भविष्य के अनेक अवसरों को देखने का मार्ग करार दिया है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में आयोजित ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम के दौरान मुलाकात करने आए कुछ नौजवानों से बातचीत में कहा “अग्निपथ वो रास्ता है, जिस पर आप सुनहरे भविष्य के अनेक अवसरों को देखेंगे।” वे नौजवान यह जानना चाहते थे कि अग्निपथ योजना के माध्यम से वह कैसे एक सैनिक के तौर पर देश की सेवा कर सकते हैं।
CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, “युवावस्था के शुरुआती चार वर्षों में पूरे समर्पण से देश सेवा करने के बाद अर्द्धसैनिक बलों, सिविल पुलिस और अनेक सरकारी विभागों में रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा स्वरोजगार शुरू करने के लिए सरकारी कर्ज का विकल्प भी खुला रहेगा।’’ मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की विरोधी राजनीतिक पार्टियां अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं को भ्रमित कर रही हैं, जबकि दूसरी ओर, भारतीय सेना के वर्तमान तथा पूर्व अधिकारी इस योजना की तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़े: योग भारतीय सभ्यता संस्कृति तथा जीवन शैली का अभिन्न अंग है: CM