लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने लखनऊ में रविवार को छठ पूजा (Chhath Puja) समारोह में हिस्सा लिया। सीएम योगी ने इस दौरान कहा कि पर्व त्योहार का महत्व ही ‘सामूहिकता का दर्शन’ है औऱ आस्था व्यक्तिगत विषय नहीं होती है। उन्होंने कहा कि हम सभी एकजुट होकर प्रकृति के प्रति समर्पित भाव से काम कर रहे हैं। सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से अपील की कि घाटों पर अस्थायी पिंडी बनाएं। सीएम (CM) योगी ने कहा, ‘घाटों पर जो लोग जगह-जगह पिंडी बना देते हैं। बाद में उसका उस तरह से सम्मान नहीं होता है जैसे होना चाहिए। इसलिए अस्थायी रूप से पिंडी बनाई जाए। कार्यक्रम संपन्न होने के साथ आयोजक और सभी मिलकर एक व्यवस्था के साथ स्वच्छता का कार्य़क्रम चलाएं ताकि हमारे पर्व-त्योहार पर कोई आंच न आए।
लोक आस्था के महापर्व ‘छठ’ के पावन अवसर पर लखनऊ में श्रद्धालुजन के मध्य… https://t.co/rD1b22YHzT
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 30, 2022