लखनऊ: लखनऊ में गोमती नदी के किनारे 108 फीट ऊंची बजरंगबली की बैठी हुई प्रतिमा स्थापित होगी। इसके लिए हनुमंत धाम में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम हुआ। सीएम (CM) योगी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम (CM) ने कहा, “इस मंदिर से कोई भूखा ना जाए।” दरअसल, गोमती किनारे हनुमंत धाम बनाया गया है। इस पूरे परिसर में सवा लाख छोटी-बड़ी बजरंगबली की प्रतिमाएं स्थापित की जा चुकी हैं। पिछले दो साल से चल रहा सौंदर्यीकरण का काम पूरा हो चुका है। बुधवार को प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सीएम के साथ जूना अखाड़े के आचार्य महंत अवधेशानंद गिरि भी मौजूद रहे।
लखनऊ के हनुमंत धाम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा एवं शिलान्यास समारोह… https://t.co/L9iPqrf3ei
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 6, 2022
रूमी गेट से 8 फीट ऊंची होगी प्रतिमा
बजरंगबली की यह प्रतिमा नवाबी काल में बनाए गए रूमी गेट से 8 फीट ऊंची होगी। रूमी गेट करीब 100 फीट ऊंचा है, जबकि बजरंगबली की प्रतिमा 108 फीट की बन रही है। बड़ी बात यह भी है कि यहां बैठे हुए बजरंगबली की प्रतिमा बनाई जाएगी। गोमती के किनारे पर कहीं से भी दूर-दूर तक बजरंगबली के दर्शन किए जा सकेंगे।
यह भी पढ़े: मुख्य सचिव ने सचिवालय में मानसखण्ड कॉरिडोर के विकास के सम्बन्ध में बैठक ली