CM योगी ने पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय का शिलान्यास किया

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को जनपद के ताल नदोर में पूर्वी उत्तर प्रदेश के पहले पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय का भूमि पूजन और शिलान्यास किया।  80 एकड़ में बनने वाले इस महाविद्यालय के निर्माण पर करीब 350 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

भूमि पूजन एवं शिलान्यास के अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि जब अच्छी सरकार होती है तो वह जनता जनार्दन को सिर-माथे पर बैठाकर सेवा करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ऐसी ही है। इस सरकार में विकास है तो गरीब कल्याण भी। इसमें सुरक्षा, आजीविका, आस्था के सम्मान के साथ समृद्धि भी है।

 

यह भी पढ़े: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की मुलाकात