लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने रविवार को राजधानी लखनऊ में फ्री राशन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि हमारा शास्त्र भी कहता भूखे को रोटी देना महापुण्य का काम है और अगर सरकारी योजना से जोड़कर दे तो और भी महापुण्य ही है। मुख्यमंत्री ने इसका शुभारंभ करने के साथ पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दस लोगों को राशन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि आज हम गरीबों को जो निशुल्क राशन दे रहे हैं, वह प्रदेश में पहले भी था। 2017 से पहले यही खाद्यान माफिया के पास चला जाता था और वह लोग इसको बेच देते थे, जबकि गरीब टकटकी लगाए देखता था।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नि:शुल्क राशन वितरण महाभियान का शुभारंभ… https://t.co/Lf1zMhcf0e
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 12, 2021
उसके हक का खाद्यान दूसरे देश चला जाता था। सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि प्रदेश में पहले काफी खाद्यान घोटाला हुआ। पिछली सरकार के कार्यकाल में सैकड़ों लोगों की भूख से मौत हुई, लेकिन सरकार माफिया के दबाव में रही। डबल इंजन की सरकार का डबल खाद्यान का लाभ भी सबको मिले इसीलिए इसको वितरण योजना को होली तक आगे बढऩे का निर्णय भी लिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मुफ्त खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम शुरू किया है। इस योजना से उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को फायदा होगा।
उत्तर प्रदेश सरकार ने भी तीन महीने की अवधि के लिए मुफ्त खाद्यान्न वितरित किया है। उन्होंने कहा कि 2021 में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के बाद हमने इस योजना के तहत तहत लगभग सात महीने रामनवमी से दिवाली तक मुफ्त अनाज दिया। इसके बाद हमने इसको होली तक बढ़ाया है। लोग दिवाली से होली तक महीने में दो बार अनाज ले सकते हैं। राशन दुकानों से दाल, खाद्य तेल और नमक भी मुफ्त दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने कोरोना काल में भी गरीबों और बेसहारा लोगों की मदद की। 80 हजार कोटेदारों के माध्यम से राशन वितरण अभियान को हर गरीब तक पहुंचाने का बड़ा काम किया है।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: PM Modi: 1 लाख से ज्यादा जमाकर्ताओं को मिला पैसा, 90 दिन की डेडलाइन तय की हमने
