CM योगी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM) ने छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने सोमवार को अपने अधिकारिक ट्वीटर हैण्डल से ट्वीट कर कहा कि सनातन संस्कृति के ध्वजवाहक, अद्भुत रणनीतिकार, महान सेनानायक एवं हिन्दवी स्वराज के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। उन्होंने कहा कि मतृभूमि की रक्षा में समर्पित उनका संपूर्ण जीवन युग -युगांतर तक हमें प्रेरित करता रहेगा।


मुख्यमंत्री (CM) ने दूसरे ट्वीट में इण्डियन आइडियल 13 के विजेता बनने पर अयोध्या निवासी ऋषि सिंह को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आपकी अटूट संगीत साधना को समर्पित इस उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश समेत पूरे संगीत जगत को गर्व है। माॅ सरस्वती की कृपा आप पर बनी रहे, आपकी स्वर्णिम सफलताओं का क्रम अनवरत चलता रहे।

यह भी पढ़े: मुख्य सचिव ने उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में 6 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया