सीएम योगी बोले- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती अवसर पर लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर उन्होंने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रवादी विचारों और बलिदान को याद करते हुए उनके योगदान को देश के लिए प्रेरणादायक बताया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 को समाप्त करने का जो प्रण डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने लिया था, उसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अनुच्छेद को समाप्त करके पूरा किया.

कार्यक्रम में लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, बीजेपी उपाध्यक्ष और विधायक पंकज सिंह, भाजपा नेता नीरज सिंह, महानगर भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सच्चे राष्ट्रवादी और दूरदर्शी नेता थे. उन्होंने कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू करने का पुरजोर विरोध किया था और तत्कालीन नेहरू सरकार की तुष्टिकरण नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई थी.

अपनी विचारधारा के प्रति अटल रहते हुए उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था, जो उनके सिद्धांतों और देश के प्रति समर्पण को दर्शाता है. योगी ने कहा कि डॉ. मुखर्जी का बलिदान आज भी देशवासियों को एकजुटता और राष्ट्रहित के लिए प्रेरित करता है. उन्होंने आगे कहा कि डॉ. मुखर्जी ने भारतीय जनसंघ की स्थापना कर देश में राष्ट्रवादी विचारधारा को मजबूत करने का कार्य किया. उनका सपना था कि कश्मीर पूर्ण रूप से भारत का अभिन्न अंग बने, जिसे आज केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 को हटाकर साकार किया है.
मुख्यमंत्री ने युवाओं से डॉ. मुखर्जी के जीवन से प्रेरणा लेने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया. इस अवसर पर महापौर सुषमा खर्कवाल ने भी डॉ. मुखर्जी के योगदान को याद किया और कहा कि उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने डॉ. मुखर्जी के बलिदान को नमन करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.