अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi ) मंगलवार को रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) में विकास कार्यो की हकीकत परखने के साथ श्रीरामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की भी समीक्षा करेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगभग 11 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से हनुमानगढ़ी, श्रीराम जन्मभूमि परिसर जाएंगे। इसके अलावा अमानीगंज जलकल परिसर, पुलिस कन्ट्रोल रूम, लता मंगेशकर चौक, नगर निगम द्वारा निर्माणाधीन टेन्ट सिटी का भी योगी निरीक्षण करेंगे।
आयुक्त कार्यालय में मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi ) दोपहर दो बजे से विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे, तत्पश्चात श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदाधिकारियों व संतों के साथ भी बैठक करेंगे।