लखनऊ: सीएम (CM) योगी आदित्यनाथ ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी के बयान को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि भारत शरीयत के हिसाब से नहीं, संविधान के हिसाब से ही चलेगा। दरअसल शनिवार को AIMIM के नेता ने कहा था “इंशाअल्लाह एक दिन हिजाबी प्रधानमंत्री बनेगी। ”
‘गजवा-ए-हिन्द’ का सपना देखने वाले ‘तालिबानी सोच’ के ‘मजहबी उन्मादी’ यह बात गांठ बांध लें…
वो रहें या न रहें
भारत शरीयत के हिसाब से नहीं, संविधान के हिसाब से ही चलेगा।
जय श्री राम!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 13, 2022
ओवैसी के इस बयान पर सीएम (CM) योगी आदित्यनाथ ने जवाब दिया। उन्होंने एक ट्वीट में कहा- ” ‘गजवा-ए-हिन्द’ का सपना देखने वाले ‘तालिबानी सोच’ के ‘मजहबी उन्मादी’ यह बात गांठ बांध लें… वो रहें या न रहें…भारत शरीयत के हिसाब से नहीं, संविधान के हिसाब से ही चलेगा। जय श्री राम!”
इंशा’अल्लाह pic.twitter.com/lqtDnReXBm
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 12, 2022
शनिवार को AIMIM नेता ओवैसी ने कहा था “हिजाब पहनेंगे कॉलेज जाएंगे… डॉक्टर बनेंगे…कलेक्टर, एसडीएम बनेंगे… और एक दिन याद रखना… शायद मैं जिन्दा नहीं रहूंगा लेकिन इस देश की एक बेटी हिजाब पहन कर प्रधानमंत्री बनेगी।”