लखनऊ: केन्द्र सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ को लेकर देश के कई राज्यों में हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच यूपी के मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने एक बार फिर युवाओं को भरोसा दिया है। सीएम योगी ने अग्निपथ योजना के तहत सेना में चार साल सेवा देने वाले अग्निवीरों (Agniveer) को नौकरियों में प्राथमिकता दिए जाने का आश्वासन दिया है। अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे बवाल के बीच सीएम (CM) योगी आदित्यनाथ ने नाराज युवाओं को आश्वासन देते हुए ट्वीट किया कि “युवा साथियो, ‘अग्निपथ योजना’ आपके जीवन को नए आयाम प्रदान करने के साथ ही भविष्य को स्वर्णिम आधार देगी। आप किसी बहकावे में न आएं। माँ भारती की सेवा हेतु संकल्पित हमारे ‘अग्निवीर’ राष्ट्र की अमूल्य निधि होंगे व उत्तर प्रदेश सरकार अग्निवीरों को पुलिस व अन्य सेवाओं में वरीयता देगी।
युवा साथियो,
‘अग्निपथ योजना’ आपके जीवन को नए आयाम प्रदान करने के साथ ही भविष्य को स्वर्णिम आधार देगी। आप किसी बहकावे में न आएं।
माँ भारती की सेवा हेतु संकल्पित हमारे ‘अग्निवीर’ राष्ट्र की अमूल्य निधि होंगे व @UPGovt अग्निवीरों को पुलिस व अन्य सेवाओं में वरीयता देगी।
जय हिंद
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 16, 2022
यह भी पढ़े: 2022 के लिए अग्निपथ योजना की अधिकतम प्रवेश आयु बढ़ाई गयी