अपराधियों और माफियाओं को CM योगी की चेतावनी- ‘माहौल बिगाड़ा तो होगी सख्त कार्यवाही

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को जगह जगह हुए प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश का महौल खराब करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। सीएम (CM)योगी ने कहा कि माफिया को संरक्षण देने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा और माहौल बिगाड़ने की एक भी कोशिश स्वीकार नहीं की जाएगी। साजिशकर्ताओं/अभियुक्तों की पहचान कर यथाशीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। ऐसे लोगों के विरुद्ध NSA अथवा गैंगस्टर एक्ट के तहत नियम-संगत कार्यवाही की जाएगी।

 

यह भी पढ़े: CM पुष्कर सिंह धामी ने देखी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज