लखनऊ: सीतापुर जेल में बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री और कद्दावर नेता आज़म खान की सपा से नाराजगी की खबरों के बीच उनसे राजनेताओं की मुलाकातों का सिलसिला चल पड़ा है। कांग्रेस नेता और प्रियंका गांधी के राजनितिक सलाहकार प्रमोद कृष्णम् भी आज सीतापुर जेल पहुंचे और उन्होंने आज़म खान से मुलाकात की। इससे पहले कल समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मल्होत्रा के साथ सपा का एक प्रतिनिधि मंडल आज़म खान से मिलने सीतापुर जेल पहुंचा था लेकिन आज़म खान ने मिलने से मना कर दिया था।आज़म, अखिलेश और सपा से नाराज़ बताये जा रहे हैं यही वजह है कि आज़म खान और उनका परिवार अन्य पार्टियों के नेताओं से तो मिल रहा है लेकिन सपा से दूरी बनाये हुए है।