बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सदर तहसील स्थित चकबंदी अधिकारी सदर कार्यालय में तैनात लिपिक को एंटी करप्शन की टीम ने शुक्रवार को घूस (Bribe) लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया । आधिकारिक सूत्रों ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि कलवारी ग्राम निवासी राजपति देवी ने अपनी बहू के नाम से अपनी जमीन वसीयत कर दी थी जो खारिज दाखिल के लिए चकबंदी अधिकारी सदर कार्यालय में लंबित था।
कार्यालय में तैनात लिपिक अजीजुर्रहमान ने खारिज दाखिल के लिए 8 हजार रुपये घूस (Bribe) की मांग की थी, जिसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम को की गई थी, आज एंटी करप्शन टीम द्वारा घूस लेते हुए चकबंदी लिपिक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दिया गया है। लिपिक की गिरफ्तारी के बाद पूरे परिसर में सन्नाटा फैल गया।