करंट लगने से संविदाकर्मी की मौत

बुलंदशहर:उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले की सिकंदराबाद तहसील परिसर में शनिवार को 11 केवीए की लाइन पर काम करने के दौरान एक संविदाकर्मी की करंट (Electrocution) लगने से मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गंभीर रूप से घायल संविदाकर्मी ओमवीर को निजी अस्पताल में कराया भर्ती जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि आज अपराह्न करीब दो बजे ओमवीर नामक एक विद्युत संविदा कर्मी तहसील सिकंदराबाद परिसर के पास 11000 की विद्युत लाइन को ठीक कर रहा था कि तभी विद्युत लाइन पर करंट (Electrocution) से झुलस गया। उसे आनन-फानन में नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़े: मुठभेड़ में पशु तस्कर गिरफ्तार