इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा सेंट्रल जेल में एक सजायाफ्ता अधेड़ कैदी के जेल के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) के प्रयास करने का मामला सामने आया है । आनन-फानन में सजायफ्ता कैदी को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों ने कैदी का उपचार शुरू कर दिया है। उसको सांस लेने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय के ऑन ड्यूटी ईमरजैंसी डॉ. शिवम राजपूत ने बताया कि कैदी दर्शन सिंह को सेंट्रल जेल से लाया गया है । जेल कर्मी की ओर से यह सूचना दी गई है कि उसने फांसी लगाने का प्रयास किया है, जिसका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। कैदी दर्शन सिंह के फंदा लगाने के कारण उसके गले में सूजन आ गई है, जिस कारण उसको सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी। कैदी को ऑक्सीजन लगा दिया गया।
डॉ.शिवम राजपूत के इतर सेंट्रल जेल के जेलर अंजनी गुप्ता ने बताया कि बीते रविवार को दर्शन सिंह को कन्नौज जिला जेल से इटावा सेंट्रल जेल में ट्रांसफर किया गया है। उसकी तबीयत बिगड़ जाने के चलते उसको जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। सेंट्रल जेल में किसी भी सजायाफ्ता कैदी की से आत्महत्या करने की कोशिश का यह पहला मामला सामने आया है।
यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से ITBP के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह ने भेंट की