Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशCM आवास के बाहर आत्मदाह करने वाले युवक की मौत

CM आवास के बाहर आत्मदाह करने वाले युवक की मौत

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास (CM Residence) के बाहर बीजेपी विधायक से परेशान एक युवक ने आत्मदाह (Suicide) का प्रयास किया था,जिसने सोमवार को अपना दम तोड़ दिया। आग लगने की वजह से झुलसे युवक को इजाल के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीते कई दिनों से युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा था।

आखिरकार सोमवार को अस्पताल में इजाल के दौरान युवक की मौत (Death) हो गई। मृतक का नाम आंदन मिश्रा था और वह उन्नाव जिले के माखी का रहने वाला था। उसने अपने क्षेत्र के बीजेपी विधायक बंबा लाल दिवाकर पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था।

इंस्पेक्टर गौतम पल्ली सुधीर अवस्थी ने बताया कि उन्नाव जिले के माखी निवासी आनंद मिश्रा की मौत हो गई है। मृतक आनंद बुधवार को करीब 1:00 बजे 5 कालिदास मार्ग स्थित सीएम आवास पहुंचा और गेट के पास उसने खुदपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली थी सुरक्षाकर्मियों ने इसी तरह कंबल डालकर आग बुझाई लेकिन इस दौरान वह करीब 40% झुलस गया था। पुलिस के मुताबिक, 21 अप्रैल को उन्नाव के नरहरपुर निवासी अतुल अग्निहोत्री ने सफीपुर थाने में मृतक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप था कि आनंद ने सफीपुर विधायक को गोली मारने की भी धमकी दी। जिसका ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसी केस के सिलसिले में उन्नाव पुलिस आनंद की गिरफ्तारी के लिए तलाश कर रही थी लेकिन वह फरार था सीएम (CM) आवास के पास आत्मदाह करने के बाद उन्नाव पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया था। उन्हीं की देखरेख में उसका इलाज श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल अस्पताल) में चल रहा था।

यह भी पढ़े: आज का पंचांग व दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular