औरैया: उत्तर प्रदेश में औरैया जिले की पास्को अदालत ने मासूम के साथ बलात्कार (Rape) और हत्या (Murder) के आरोपी को दोष सिद्ध होने के बाद बुधवार को फांसी की सजा (Death Penalty) सुनायी है। विशेष न्यायाधीश पॉक्सो मनराज सिंह ने अपने फैसले में कहा “ पुरुषों की उत्पत्ति ही महिलाओं से होती है, दोषी का कृत्य पशुओं से भी ज्यादा निंदनीय है। लड़कियां यदि खुले में नहीं घूम सकतीं तो फिर उनके लिए कौन सा स्थान है, जहां वह घूम सकें। भारतीय संस्कृति में स्त्री धर्म की मूल है, स्त्री के साथ ऐसा अपराध किसी भी धर्म व संस्कृति में मान्य नहीं है। इस अपराधी ने मासूम का बचपन में ही जीवन खत्म कर दिया। इसलिए दोषी को फांसी की सजा सुनाई जाती है। गौरतलब है कि अयाना क्षेत्र में तीन माह पूर्व आठ वर्षीय मासूम को बिस्कुट दिलाने का लालच देकर खेत में ले जाकर उसके साथ दरिंदगी कर मुंह दबाकर हत्या कर देने के मामले में विशेष न्यायाधीश पाॅक्सो ने दोषी युवक गौतम सिंह को फांसी की सजा सुनाई है। औरैया में दोषी को फांसी (Death Penalty) दिए जाने का ये चौथा मामला है।
मामले की सुनवाई के दौरान जिला शासकीय अधिवक्ता दंड अभिषेक मिश्र, विशेष लोक अभियोजक जितेंद्र तोमर, विशेष लोक अभियोजक पॉक्सो मृदुल मिश्र व वाली के अधिवक्ता हरिशंकर शर्मा ने इस घटना को क्रूरतम अपराध बताते हुए कोर्ट से मृत्यु दंड (Death Penalty) दिए जाने की प्रार्थना की थी। अयाना क्षेत्र के एक गांव से 24 मार्च (शुक्रवार) की शाम करीब साढ़े पांच बजे एक आठ वर्षीय मासूम लापता हो गयी थी। रोते बिलखते परिजन मासूम को इधर से उधर तलाश कर रहे। रात साढ़े 10 बजे तक मासूम की कोई खोज खबर न मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद एसपी चारू निगम अन्य पुलिस अधिकारियों व कई थानों के फोर्स के साथ गांव पहुंचीं। जिसके बाद मासूम को ढूढ़ने के लिए सभी ने तलाश शुरू की। 25 मार्च (शनिवार) की दोपहर करीब साढे तीन बजे घर से छह सौ मीटर की दूरी पर गेहूं के खेत में मासूम का शव मिला। मासूम के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की गयी थी।
पुलिस ने मामले में कई व्यक्तियों से पूछताछ की और साक्ष्य संकलन व छानबीन के बाद 14 घंटे में घटना का खुलासा करते हुए आरोपी गौतम सिंह को गिरफ्तार कर उससे कई घंटे तक कड़ाई से पूछताछ की। जिसमें आरोपी ने सब कुछ उगल दिया। पूछताछ में आरोपी ने कबूला किया कि घटना के दिन उसने शराब पी रखी थी तथा बिस्कुट दिलाने का लालच देकर नाबालिग को ले गया और उसके साथ दुष्कर्म कर मुंह दबाकर निर्मम हत्या कर दी।
यह भी पढ़े: लखनऊ में खेले जाएंगे World Cup के पांच मुकाबले, टीम इंडिया के होंगे इतने मैच