फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के जहानगंज थाना क्षेत्र में कर्ज में डूबे एक युवा कारोबारी गंडासे से बेटे का गला काट दिया है और पत्नी तथा बेटी पर भी जानलेवा वार किया है। परिजनों को हताहत कर कारोबारी ने घर से कुछ दूर लगे पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। पुलिस ने रविवार को बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर का निवासी युवक दिनेश(35), मक्का अनाज की कारोबारी करता था। किसी लेन देन के कर्ज में डूबने से वह परेशान था। परेशान कारोबारी ने तड़के गहरी नींद में सोए पत्नी और बच्चों पर गंडासे से जानलेवा वार किया।
दिनेश के इस हमले में पांच साल का बेटा ओसियन मारा गया जबकि पत्नी मीना और 12 साल की बेटी अंशी गंभीर रूप से घायल हो गयी। इसके बाद दिनेश ने घर के बाहर लगे पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। घटना में घायल महिला और बालिका को उपचार के लिए फरूर्खाबाद के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, जहानगंज थानाध्यक्ष मनोज भाटी, क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार तथा फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल शुरू की । पुलिस ने मृतक के शवों का पंचनामा भरा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े: पंजाब से तस्करी करके ले जाई जा रही 873 पेटी शराब पुलिस ने की बरामद