लखनऊ: यजदान बिल्डर की बिल्डिंग पर होगी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही। पराग नारायण रोड स्थित है बिल्डिंग को किया जाएगा ध्वस्त। आज बिल्डिंग ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी। यज़दान इससे पहले ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के बाद पहुचे थे शासन। यज़दान मामले को शासन ने किया खारिज एलडीए को कार्यवाही के दिये आदेश। बिल्डिंग में चोरी छिपके कई परिवारों को शिफ्ट करने फिराक में यज़दान। एलडीए को सूचना मिलते ही पुलिस को भेज परिवारों को निकाला बाहर।पुलिस के पहुचने से क्षेत्र में मचा हड़कंप।एलडीए यज़दान की बिल्डिंग पर ध्वतिकरण कार्यवाही करके जमीन लेंगे कब्जे में। एलडीए के जमीन पर बिना नक्शा के बिल्डर अग्रीमेंट पर बना डाला बहुमंजिला इमारत। यज़दान बिल्डर्स पर कार्यवाही के लिए फ़ोर्स का पहुँचना शुरू। पीएसी को तैनात किया गया।
यह भी पढ़े: STF ने भाटी गैंग के तीन शार्प शूटर दबोचे , पिस्टल, तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस बरामद