वाराणसी। देव दीपावली (Dev Deepawali) के आयोजन को भव्य बनाने के लिए 100 से ज्यादा समितियां घाटों को दीपों से रोशन करेंगी। वहीं, गंगा पार इलाके को 20 सेक्टर में बांटकर दीपदान कराया जाएगा। देव दीपावली महोत्सव के आयोजन को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल को नोडल अधिकारी नामित किया है। यह निर्णय मंगलवार को मंडलायुक्त सभागार में गंगा महोत्सव और देव दीपावली के आयोजन की तैयारियों के लिए हुई बैठक में लिया गया।
जिलाधिकारी के मुताबिक काशी विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार पर लेजर शो के जरिये शिव स्तुति की जाएगी। पर्यटन विभाग को आतिशबाजी का जिम्मा सौंपा गया है। उन्होंने घाट पर स्थित डोम राजा के आवास, नेपाली मंदिर, पंचगंगा घाट और अन्य कई चिह्नित स्थानों के संकरे मार्ग को एक घाट से दूसरे घाट पर जाने के लिए चौड़ा करने के निर्देश नगर निगम को दिए।
महोत्सव के आयोजन 23 से 26 नवंबर तक राजघाट पर होंगे। इसमें प्रतिदिन आमंत्रित व स्थानीय कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। गंगा महोत्सव के अंतिम दिन यानी 27 नवंबर को विश्वप्रसिद्ध देव दीपावली मनाई जाएगी। घाटों पर सफाई व्यवस्था, चिकित्सा टीमों की तैनाती, अग्निशमन की व्यवस्था, सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था विभागों ने तैयारी बताई। पर्यटन अधिकारी ने बताया कि इस बार लगभग 11 लाख दीप प्रज्ज्वलित किए जाएंगे।
यह भी पढ़े: सांप्रदायिक सौहाद्र बिगाड़ने वाले पर FIR