रात में रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगाएगा धाम, 13 दिसंबर को देशवासियों को हो जाएगा समर्पित काशी विश्वनाथ कॉरिडोर

वाराणसी: काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को करेंगे। प्रशासन लोकार्पण उत्सव की तैयारियों में जुटा हुआ है। काशी विश्वनाथ धाम पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसका काम अंतिम चरण में है।

कॉरिडोर अब लाइटों से चमचमाने भी लगा है। लोकार्पण के बाद चलो काशी माह भी शुरू हो जाएगा, जिसके तहत धाम में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान काशी देव दीपावली की तरह सजाई जाएगी। भाजपा नेता नवीन कुमार जिंदल ने काशी विश्वनाथ धाम की सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो लाइटों से जगमगा रहा है।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे। 

यह भी पढ़े: PM मोदी की देहरादून में रैली के चलते इन स्कूलों को बंद करने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश