आगरा: यूपी पीसीएस की परीक्षा में आगरा की दिव्या सिकरवार (Divya Sikarwar) ने परचम लहराया है। एत्मादपुर तहसील की दिव्या ने पीसीएस की परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही आगरा की एश्वर्या दुबे ने परीक्षा में नौवां स्थान हासिल किया है।
शुक्रवार को यूपीपीएससी की पीसीएस परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया। यूपी पीसीएस की परीक्षा में आगरा जनपद की दिव्या सिकरवार (Divya Sikarwar) ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। दिव्या सिकरवार पुत्री राजपाल सिंह एत्मादपुर तहसील के गांव रामी गढ़ी की रहने वाली हैं। उनके यूपी पीसीएस की परीक्षा में टॉप किये जाने की खबर सुनते ही पुरे क्षेत्र और शहर में ख़ुशी का माहौल है। इसके साथ ही आगरा की ही एश्वर्या दुबे पुत्री श्री हरेंद्र कुमार ने नौवा स्थान हासिल किया है। आज घोषित हुए यूपीपीएससी की पीसीएस रिजल्ट में मुख्य परीक्षा में कुल 5311 उम्मीदवार शामिल हुए थे। जिनमें से 1070 उम्मीदवारों ने यूपीपीएससी पीसीएस मेन्स परीक्षा पास की थी। मेंस परीक्षा पास किये जाने के पश्चात साक्षात्कार में बैठे 1070 उम्मीदवारों में से आगरा की दिव्या सिकरवार (Divya Sikarwar) ने प्रथम स्थान हासिल किया।
यह भी पढ़े: कार-ट्रक में भीषण भिड़ंत, एक ही परिवार के छह लोगों की मौत