यूपी में इस माह से बीयर पीना महंगा, देसी और अंग्रेजी के दीवानों को भी लग सकता है झटका

लखनऊ: यूपी में शराब पीने वालों की जेब ढीली हो सकती है। इसी साल एक अप्रैल से नई आबकारी नीत‍ि लागू होने के बाद अंग्रेजी शराब और बीयर के दाम में इजाफा होना तय माना जा रहा है। बीते दिन उत्‍तर प्रदेश सरकार ने नई आबकारी नीति 2023-24 को मंजूरी दे दी गई। इसके तहत लाइसेंस फीस में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है।

इतने रुपये का हो सकता है इजाफा 
उत्‍तर प्रदेश सरकार से नई आबकारी नीति को मंजूरी मिलने के बाद नए वित्‍तीय वर्ष की शुरुआत यानी अप्रैल माह से शराब की कीमतों में वृद्धि हो जाएगी। नई आबकारी नीति लागू होने के बाद देसी शराब में 5 रुपये, अंग्रेजी शराब में 10 रुपये और बीयर में 6 से 7 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है।

लाइसेंस फीस महंगी होगी 
नई आबकारी नीति लागू होने के बाद शराब और बीयर विक्रेताओं की लाइसेंस फीस 10 फीसदी बढ़ जाएगी। इसके अलावा मॉडल शॉप पर शराब पीने पर अब तक 2 लाख रुपये वार्षिक शुल्‍क देना होता था, जिसे बढ़ा दिया जाएगा। इन्‍हें 2 लाख के बजाय 3 लाख रुपये प्रति वर्ष देना होगा।

यह भी पढ़े: हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बर्फबारी के कारण तीन राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 476 सड़कें बंद