अलीगढ़: बच्चों में मानसिक तनाव एक बड़ी समस्या के रूप में सामने आ रहा है। कई बार तो वह छोटी-छोटी बातों में जान देने पर भी उतारु हो जाते हैं। अलीगढ़ के गवाना कस्बे में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रोजाना की तरह संजीव कुमार का बेटा प्रबल (बदला हुआ नाम) सुबह 7:30 पर स्कूल गया था। इस दौरान मयंक ने लगभग 8 बजे स्कूल की दूसरी मंजिल से कूदकर जान देने का प्रयास किया है। आनन-फानन में स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चे को पास के ही जीवन ज्योति हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है। घटना का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है जिसमें छात्र शिक्षिका के पास बैठा हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में शिक्षिका के पास से उठकर छात्र दौड़ता है और दूसरी मंजिल से नीचे छलांग लगाता है।
यह भी पढ़े: कोर्ट ने दिया ऐसा कौन सा आदेश, युवक ने न्यायालय की छत से लगाई छलांग