लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के लिए चौथे चरण के मतदान के लिए सोमवार शाम प्रचार थम गए. 23 फरवरी यानी बुधवार को 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ, उन्नाव, सीतापुर, हरदोई, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, पीलीभीत और लखीमपुर में मतदान होगा।
23 फरवरी को होने वाले चौथे चरण के मतदान (UP Assembly Election)के लिए प्रचार के अंतिम दिन दिग्गजों ने प्रचार की कमान थामी। प्रियंका गाँधी ने लखनऊ में रैली कर जनता से वोट की अपील की , तो वही CM योगी आदित्यनाथ ने हरदोई, रायबरेली, लखनऊ में प्रचार किया। बीएसपी के लिए मायावती भी आज प्रचार करती नज़र आयी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव हरदोई, रायबरेली, सुल्तानपुर और अमेठी में प्रत्याशियों के लिए प्रचार करते नज़र आये और विपक्ष पर जबावी हमला किया।
यह भी पढ़े: बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्ष की हत्या के बाद बवाल, दो गुटों में पथराव-आगजनी