बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक चौकाने वाला मामला समाने आया है। जहां एक इलेक्ट्रिशियन की गला रेत कर हत्या कर दी गई। दरअसल थाना कैंट के गांव कांधपुर निवासी 20 वर्षीय रोहित का शव घर से थोड़ी दूर खेत में मिली। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब 10 बजे उसके फोन पर एक कॉल आई थी। उसके बाद रोहित घर से चला गया था। सुबह तक भी जब रोहित घर नहीं लौटा तो परिवार वालों ने उसको फोन किया, लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था। इस बात से चिंतित परिजनों मे लापता रोहित की तलाश शुरू कर दी। काफी खौजने के बाद रोहित का शव खेत में पड़ा मिला । शव देखकर परिजनों के होश उड़ गए. घटना किओ जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है।
बरेली में बिजली कर्मचारी की गला रेतकर हत्या, घर से आधा किलोमीटर दूर मिली लाश बनी पहेली
RELATED ARTICLES